कॉविड – 19 वारियर्स को प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने शुरू किया इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) नामक ई – प्लेटफॉर्म (igot.gov.in – Integrated Govt. Online Training (iGOT) E-Platform to Train Covid Warriors in hindi)
देश में इन दिनों फ़ैल रही कॉविड – 19 नामक महामारी से देश में जो लोग फ्रंटफूट पर खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे हैं, वे है हमारे देश के जाबाज डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स, सरकारी अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आदि. ये सभी लोग अपनी जान की बाजी लगाकर देश की जनता को बचाने के लिए कोरोनावायरस जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं. हालही में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा एक लर्निंग ई – प्लेटफार्म वाला पोर्टल शुरू किया गया है, जिसका नाम है इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) पोर्टल. इसके माध्यम से सभी कॉविड – 19 वारियर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. अतः इस पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए आर्टिकल को अंतिम बिंदु तक पढियें.
कॉविड वारियर्स के लिए इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) ई – प्लेटफार्म (IGOT E-Platform for Covid Warriors)
इसमें पात्र होने वाले सभी व्यक्ति आईजीओटी प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए फ्रंटलाइन कॉविड – 19 योद्धा बन सकते हैं. क्योंकि अब संपूर्ण कोर्सेज की सूची चेक करने के लिए एवं इस पोर्टल के विकास के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर इन कॉविड योद्धाओं की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की आवश्यकता है. अतः वे इस लिंक https://igot.gov.in/igot/ पर क्लिक करके अधिकारिक पोर्टल तक अपनी पहुँच बना सकते हैं.
आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म में कोर्स कौन ले सकता है (Who Can Take Courses on IGOT Training E-Platform)
आईजीओटी प्रशिक्षण ई – प्लेटफार्म में कोर्स कॉविड योद्धाओं के लिए उपलब्ध हैं, जो कोरोनावायरस से होने वाली कॉविड – 19 नामक महामारी के साथ फ्रंटलाइन पर खड़े हो कर लड़ रहे हैं. इनमें शामिल होने वाले कॉविड योद्धाओं में निम्नलिखित व्यक्ति शामिल हो सकते हैं–
- डॉक्टर्स
- नर्सेज
- पैरामेडिक्स
- हाइजीन वर्कर्स
- टैक्नीशियन
- औक्सिलरी नर्सिंग मिडवाइव्स (एएनएम’स)
- केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी
- नागरिक सुरक्षा अधिकारी
- पुलिस संगठन
- राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी)
- नेहरु युवा केंद्र संगठन (एनवायकेएस)
- राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस)
- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीजीएस)
- अन्य स्वयंसेवक आदि.
आईजीओटी प्रशिक्षण ई – प्लेटफार्म पर कोर्सेज को कैसे खोजें (How to Explore Courses at IGOT Training E-Platform)
- इस पोर्टल पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शामिल होने वाले कॉविड वारियर्स को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://igot.gov.in/igot/ पर जाना होगा.
- फिर इसके होमपेज पर पहुँचने के बाद वहां उन्हें एक विकल्प दिखाई देगा ‘व्यू कोर्सेज’. उन्हें उसकी लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म पर कोर्सेज का पता लगाने के लिए वे सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि शुरुआत में आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म पर 9 कोर्सेज को लांच किया गया हैं, और ये 9 कोर्सेज के टॉपिक्स क्वारंटाइन और आइसोलेशन, कॉविड – 19 के साथ मरीजों की साइकोलॉजिकल केयर, पीपीई के माध्यम से संक्रमण की रोकथाम, आईसीयू केयर एवं वेंटिलेशन मैनेजमेंट, कॉविड – 19 की बेसिक जानकारी, क्लिनिकल मैनेजमेंट, संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण, लेबोरेटरी सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग तथा कॉविड – 19 केसेस का मैनेजमेंट आदि हैं.
आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म पर आसानी से डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन के लिए मैन्युअली आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, इससे सभी लोग इस पर आसानी से एक्सेस करने के लिए सज्ज होंगे.
आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म की आवश्यकता (Need For IGOT E-Platform)
जब भारत कॉविड – 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, तब इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) ई – प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है. दरअसल देश के कुछ श्रमिक पहले से ही फ्रंटलाइन पर इससे निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं. लेकिन पॉजिटिव कॉविड – 19 केसेस में एक्सपोनेंशियल और जियोमेट्रिक वृद्धि से निपटने के लिए एवं फ्रंटलाइन को रिप्लेस करने के लिए एक बड़ी संख्या में सेना की आवश्यकता है. अतः बाद के स्टेजेस में प्रत्येक नागरिक के जीवन को संरक्षित करने के लिए एक नया कार्यबल बनाना आवश्यक साबित होगा. इसलिए केंद्र सरकार रिप्लेसमेंट फ्रंटलाइन कार्यबल बनाने के लिए आईजीओटी प्लेटफार्म के साथ आई है.
फ्रंटलाइन कॉविड – 19 वारियर्स की भूमिकाएं एवं जिम्मेदारियां (Roles & Responsibilities of Frontline COVID – 19 Warriors)
वे सभी फ्रंटलाइन कॉविड – 19 वारियर्स जो आईजीओटी पोर्टल पर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं उन्हें निम्न भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा –
- सक्रिय एवं विनम्र
- इमेजिनेटिव एवं इनोवेटिव
- क्रिएटिव एवं कंस्ट्रक्टिव
- पेशेवर एवं प्रगतिशील
- ऊर्जावान एवं सक्षम करने वाला
- पारदर्शी एवं तकनीकी में सक्षम
आईजीओटी पोर्टल कॉविड – 19 वारियर्स को कैसे मदद करेगा (How IGOT Portal will Help COVID – 19 Warriors)
यह प्लेटफार्म निश्चित समय होने पर और साइट के आधार पर प्रशिक्षण मोड्यूल प्रदान करेगा, ताकि कोरोनावायरस से निपटने के लिए कॉविड – 19 प्रतिक्रिया को आवश्यक कार्यबल के पैमाने पर वितरित किया जा सके. यह आईजीओटी पोर्टल प्रत्येक कॉविड योद्धा को अपने कार्यस्थल या घर पर और अपनी पसंद के किसी डिवाइस पर उपचार और उसकी भूमिका का विशिष्ट कंटेंट वितरित करेगा. आईजीओटी आने वाले सप्ताहों में लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
अतः इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप support@i-got.freshdesk.com पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि #IGOTPARTNERS कॉविड – 19 से लड़ने के लिए क्षमताओं का निर्माण करने में मदद करते हैं.
Other links-
- Temporary Ration E-Coupon in Delhi
- পশ্চিমবঙ্গ সরকারের স্বাস্থ্যসাথী যোজনা
- e-Dharti Geo Portal
- Labour Smart Card Registration in Maharashtra