सहज मित्र क्या है, कैसे बनें? सहज जन सेवा केंद्र लिस्ट (Sahaj Mitra Portal Registration Online, Fees, Check Status, service List)
भारत सरकार द्वारा सामान्य सेवा केंद्र खोले गए थे जहाँ पर जाकर लोग अपने सरकारी दस्तावेजों एवं योजनाओं से संबंधित जो भी कार्य होते थे, वह किया करते हैं. इसी तरह से अन्य सेवायें प्रदान करने के लिए सजह जन सेवा केंद्र भी शुरू किया गया हैं जिसमे सहज मित्र बनकर लोग पैसे भी कमा सकते हैं. और साथ ही विभिन्न सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. यह विशेष कर उन क्षेत्रों में खोले जाते हैं, जहां के लोगों तक विभिन्न आवश्यक सेवाएं नहीं पहुँच पाती है. सहज मित्र कैसे बन सकते हैं एवं इससे संबंधित जो भी जानकारी आपको चाहिये वह सब कुछ आपको इस लेख में मिल जाएगी इसके साथ बने रहिये.
सहज मित्र क्या है (What is Sahaj Mitra)
सहज मित्र, सहज जन सेवा केंद्र में काम करने वाले लोगों को कहा जाता हैं. सहज जन सेवा केंद्र, सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी सेण्टर) की तरह ही हैं और उसी की तरह कार्य भी करता है. इसे सहज रिटेलर लिमिटेड द्वारा लांच किया गया हैं. इसके द्वारा दी जाने वाली सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं.
सहज मित्र क्यों बने (Why Become a Sahaj Mitra)
सहज मित्र आप निम्न कारणों से बन सकते हैं –
- सहज मित्र बनकर आप अपना व्यापार शुरू करके पैसा कमा सकते हैं. सहज द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से आपको काफी मुनाफा हो सकता है.
- आप अपने समुदाय के लोगों की मदद करने के लिए भी सहज मित्र बन सकते हैं, उन्हें आप स्वस्थ्य बीमा, बिल का भुगतान एवं ऐसी ही कुछ आवश्यक सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.
- सहज ई लर्निंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र कंप्यूटर सीखने का कोर्स कर सकते हैं.
- इसके अलावा सहज मित्र बनकर विभिन्न तरह की सुविधाएँ भी प्राप्त होती हैं. जैसे कि सहज से आप बिजली बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं, और यह कुछ बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है.
- सहज मित्र बनकर आप सरकारी सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.
सहज मित्र बनने के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड (Sahaj Mitra Eligibility Criteria)
- भारतीय नागरिक :- सहज मित्र बनने के लिए आवश्यक हैं कि आपको भारतीय नागरिकता प्राप्त हो.
- उम्र :- सहज मित्र की कम से कम उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक ही होनी चाहिये.
- बैंक खाता :- सहज मित्र का सारा काम ऑनलाइन होता हैं इसलिए पैसे का लेनदेन भी इसमें ऑनलाइन ही होता हैं. अतः आपके पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है.
- आवश्यकता :- सहज मित्र बनने के लिए आवश्यक हैं कि आपके पास एक डेस्कटॉप हो, इसके बाद तो आप यह कार्य एक छोटी सी दुकान खोलकर भी कर सकते हैं.
सहज मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Sahaj Mitra Required Documents)
जब आप सहज मित्र के लिए आवेदन करेंगे तो आपको निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे –
- आधार कार्ड :- सहज मित्र बनने के लिए व्यक्तिगत पहचान बहुत आवश्यक है. इसलिए आपको व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड की कॉपी रखना होगा.
- पैन कार्ड :- यदि आप सहज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन एक व्यापार शुरू करने के लिए करते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता भी होगी.
- बैंक पासबुक एवं स्टेटमेंट :- बैंक की जानकारी देने के लिये बैंक की पासबुक या बैंक स्टेटमेंट होना बहुत आवश्यक है.
सहज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register in Sahaj Portal)
सहज पोर्टल में रजिस्टर करने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क आपसे नहीं लिया जायेगा. आप इसमें खद को निम्न प्रकार से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं –
- सहज पोर्टल में खुद को रजिस्टर करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट है आप इस पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको ऊपर रजिस्ट्रेशन लिखा हुआ दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने ‘सहज मित्र रेफ़रल प्रोग्राम’ का बॉक्स खुलेगा, जहाँ आपसे रेफरल आईडी इंटर करने बोला जायेगा. आप इसे स्किप कर दीजिये.
- इसके बाद सहज मित्र पंजीकरण का पेज खुल जायेगा. जहाँ आपको इसका चयन करना होगा कि आप व्यक्तिगत रूप से इसमें रजिस्टर करना चाहते हैं या फिर व्यापार के उद्देश्य से, इसके साथ ही आपको वर्ग का चयन करना होगा किस वर्ग में आप कार्य करना चाहते हैं. साथ ही योजना का भी चयन करना होगा कि वह किस क्षेत्र की हैं रूरल या अर्बन.
- और फिर ‘जरी रखें’ बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद नीचे आपसे कुछ प्राइमरी डिटेल, पता, बैंक डिटेल एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. जिसे भरने के बाद आप ‘सुरक्षित करें और जारी रखें’ बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आप एक सहज मित्र के रूप में सहज पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे.
सहज पोर्टल में अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करें (How to Check Status of Sahaj Portal Registration)
- इसके लिए सबसे पहले आपको सहज पोर्टल की उसी अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके माध्यम से आपने इसमें खुद को रजिस्टर किया था.
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन पर अपना कर्सर ले जाकर ‘नो रजिस्ट्रेशन स्टेटस’ वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा.
- इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करके ‘सबमिट’ करना होगा. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस शो हो जायेगा.
सहज पोर्टल में लॉग इन कैसे करें (How to Login in Sahaj Portal)
सहज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आप इसमें निम्न प्रक्रिया के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप सहज पोर्टल की इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको एक लॉग इन सेक्शन दिखाई देगा, उसमें आपको अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड इंटर करना होगा. यह वहीँ होगा जोकि आपको सहज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त हुआ था.
- इसके बाद आप लॉग इन बटन पर क्लिक कर दें. यदि यह सही होगा तो आप सहज पोर्टल के डैशबोर्ड पेज पर पहुँच जायेंगे.
- इसके बाद सहज के तहत जो भी सेवाएं प्रदान की जाती हैं, उसका लाभ आप उठाने के लिए सक्षम हो जायेंगे.
सहज पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाएं (Sahaj Portal Services)
सहज पोर्टल के मध्यम से सहज मित्र द्वारा कई सारे क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान की जाती हैं इसकी जानकारी इस प्रकार हैं –
- गवर्नमेंट टू कंस्यूमर
- फाइनेंसियल इन्क्लूशन
- फाइनेंसियल सर्विसेज
- ई – लर्निंग
- यूटिलिटी पेमेंट्स
- फ़ास्ट टैग
- स्किल डेवलपमेंट आदि.
इस तरह से आप भी सहज मित्र बनकर अपने ही क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, साथ ही लोगों की मदद भी कर सकते हैं.
Other links –
- मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना राजस्थान
- स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
- पीएम जनधन खाता में मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्टर करें